उपजिलाधिकारी कार्यालय में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने सभी विभागों संग आवश्यक बैठक की

उपजिलाधिकारी कार्यालय में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने  सभी विभागों संग आवश्यक बैठक की

अशोक कुशवाहा

सैदपुर : नगर के तहसील परिसर स्थित उपजिलाधिकारी कार्यालय में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड ने सैदपुर, सादात व देवकली ब्लॉक के सभी विभागों संग आवश्यक बैठक की और सभी विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. संजीव सिंह सहित अन्य संबंधित ब्लॉक के अधीक्षकों को निर्देश दिया कि वो अपने क्षेत्रों में अभियान चलाएं और फर्जी तरीके से लोगों का उपचार कर रहे फर्जी चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई करें। साथ ही संचारी रोग के कार्यक्रमों को सख्ती से संचालित कराने व इनमें अगर नगर पंचायत के सहयोग की आवश्यकता हो तो उन्हें लेने का निर्देश दिया। पुलिस को निर्देश दिया कि वो आगामी त्योहारों के दौरान विशेष चौकसी बरतें। कहा कि किसी तरह की दुर्घटना न हो, पटाखों की दुकानों की लगातार मानीटरिंग करते रहें और बिना अनुमति के कोई न तो पटाखे बेचे और न ही भंडारण करे। कहा कि भीड़ भाड़ की स्थिति को नियंत्रित करने की पूरी तैयारी करके रखें। सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि वो आगामी चुनाव के बाबत ड्यूट में लगे सुपरवाइजर व बीएलओ के कार्यों की समीक्षा करते रहें और अगर वो काम न करें तो हमें सूची दें। कहा कि जिले भर में बनने वाले अन्नपूर्णा भवन में अकेले 20 अन्नपूर्णा भवन सैदपुर में बनने हैं और आगामी फरवरी तक उन्हें पूरा कराना है। सभी को निर्देश दिया कि सभी का निरीक्षण करें और जिस भवन के निर्माण कार्य में बाधा आ रही है तो उन्हें दूर कराएं। इसके बाद सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस मौके पर बीडीओ धर्मेंद्र यादव, आपूर्ति निरीक्षक श्याममोहन सिंह, प्रभारी थानाध्यक्ष प्रताप यादव आदि रहे।