सांप के डंसने से युवक की हालत गंभीर मऊ के नीजी अस्पताल में भर्ती।

सांप के डंसने से युवक की हालत गंभीर मऊ के नीजी अस्पताल में भर्ती।

 

भांवरकोल। थाना क्षेत्र के कुंडेश्वर गांव निवासी गोविंद कनौजिया (20 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय वशिष्ठ कनौजिया को बुधवार की रात सोते समय जहरीले सांप ने डस लिया। बताया जाता है कि रात्रि करीब 11 बजे चौकी पर चढ़कर सांप ने युवक को डंस लिया और घंटों चौकी के नीचे बैठा रहा। डसने के बाद गोविंद ने अपनी मां लीला देवी को घटना की जानकारी दी और कहा—“मां, मुझे सांप काट लिया है, मैं नहीं बचूंगा।”
परिजन तत्काल उसे रसूलपुर मिशनरी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बताया कि उसे अत्यंत जहरीले सांप ने डंका है और उसे कहीं अन्यत्र ले जाने की सलाह दी। इसके बाद परिजन उसे मऊ के फातिमा अस्पताल में भर्ती कराए, जहां उसका इलाज आईसीयू में चल रहा है। डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को नाजुक बनी हुई है।