दीपावली के पूर्व खोआ मंडी सहित मिठाई की कई दुकानों पर औचक छापेमारी

दीपावली के  पूर्व खोआ मंडी सहित मिठाई की कई दुकानों पर औचक छापेमारी

सैदपुर। दीपावली का पर्व करीब आते ही खाद्य विभाग सहित बाट-माप की टीम बेहद सक्रिय हो गई और बुधवार को कस्बे में खोआ मंडी सहित मिठाई की कई दुकानों पर औचक छापेमारी की न सिर्फ मिठाई के कई नमूने जुटाए गए, बल्कि खोआ मंडी में बेचने के लिए रखे गए करीब डेढ़ कुंतल सड़े व मिलावटी खोआ को भी नष्ट कराया और दुकानदार को पुलिस को सौंपकर थाने भिजवा दिया। कार्यवाही के दौरान हड़कंप मच गया था और मंडी के अधिकांश खोआ विक्रेता शटर गिराकर भाग निकले। जिसके बाद एक दुकान पर विभाग ने अपना ताला बंद किया। वहीं बुधवार की सुबह करीब 11 बजे खाद्य विभाग, बाट व माप की टीम सैदपुर में छापेमारी के लिए पहुंची। जहां ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड के नेतृत्व में टीम सबसे पहले खोआ मंडी में पहुंची। टीम के वहां पहुंचते ही एक दुकान पर पहुंचे तो बाकी के दुकानदार अपनी दुकानों के शटर गिराकर भाग निकले। वहीं उक्त दुकान के निरीक्षण में वहां काफी मात्रा में दुर्गंधयुक्त सड़ा हुआ खोआ सहित करीब डेढ़ कुंतल बिना मानक के खोआ बरामद हुए। ये देख ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बिफर उठे और कहा कि ये जहर बेच रहा है, इस पर कार्रवाई होनी चाहिए। ऐसा कहकर उसे पुलिस को सौंपकर थाने भिजवा दिया। इसके बाद वहां से बरामद खोआ को साथ मौजूद नगर पंचायत की जेसीबी से गड्ढा खुदवाकर जमीन में दबवाकर नष्ट करा दिया। वहीं पास में मौजूद एक दुकानदार को सामने ही दुकान बंद कर भागता देख उसकी दुकान को सील करने का निर्देश दिया। जिसके बाद विभाग ने उसकी दुकान में अपना ताला बंद कर दिया। इसके अलावा एक दुकान से खोआ के कई नमूने जुटाए गए। इसके बाद वहां से वो मां काली स्वीट्स, राधेश्याम आदि के मिठाई की दुकानों पर पहुंचे और वहां से पनीर, मिठाई, दही आदि की नमूना जुटाकर लैब भेजा। निरीक्षण के दौरान सभी को सख्त निर्देश दिया कि मिलावटी सामान नहीं बिकना चाहिए।