प्रसाद वितरण के साथ,सात दिवसीय दुर्लभ सत्संग का समापन
रानू पाण्डेय
खानपुर। परसनी स्थित श्री ठाकुर जी प्रांगण में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ शनिवार को हवन में पूर्णाहुति डालकर व भंडारा लगाकर संपन्न हुआ। ऋषिकेश से कथा व्यास स्वामी श्री विजयानंद गिरी ने श्रद्धालुओं के साथ भागवत पूजन कर हवन में पूर्णाहुति डाली। व्यास विजयानंद गिरी ने श्रीमद्भागवत कथा की महिमा का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण से मनुष्य भवसागर से पार हो जाता है। साथ ही मनुष्य में भक्ति, ज्ञान व वैराग्य के भाव उत्पन्न होते हैं। इसके श्रवण मात्र से मनुष्य के पाप पुण्य में बदल जाते हैं। विचारों में बदलाव होने पर मनुष्य के आचरण में भी स्वयं बदलाव आता है। भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर समाजसेवी मनोज सिंह ने सभी श्रद्धालुओं का आभार प्रकट किया।कार्यक्रम में समाजसेवी डॉ पीएन सिंह, एसपी पाण्डेय,जुगनू पाण्डेय,अजीत सिंह,रूक्मेश नारायण पाण्डेय, राकेश मिश्रा, विवेक पाण्डेय सहित काफी श्रद्धालु मौजूद रहे।




