लूट में शामिल युवक चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी धराया
अशोक कुशवाहा
देवकली/रामपुर माँझा थाना क्षेत्र अंतर्गत चकेरी गांव के बुढ़ऊ बाबा मंदिर चौराहे के पास रामपुर माँझा थाना प्रभारी धर्मेंद्र पाण्डेय अपने टीम के साथ शाम 7:30 बजे चेकिंग कर रहे थे, तभी अचानक जेवल की तरफ से बाइक से आता हुआ एक युवक दिखाई दिया, जो पुलिस को रोकने पर देखकर भागने लगा।पीछा करने पर उस युवक ने पुलिस टीम पर तमंचे से फायरिंग करने लगा। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली युवक के बाएं पैर में लगी जिससे वह असंतुलित होकर गिर गया।
पकड़े जाने पर युवक की पहचान सोनू चौधरी निवासी सरौली के रूप में हुई, जो कुछ दिन पूर्व जेवल निवासी जनसेवा केंद्र संचालक की 4.5 लाख रुपए की लूट में शामिल था, जिसकी पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी।




