कचरे के ढेर के नीचे हुए दलदल में फंसने से सात वर्षीय राधा की मौत

कचरे के ढेर के नीचे हुए दलदल में फंसने से सात वर्षीय राधा की मौत

मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : क्षेत्र के हाटा गांव में  सोमवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसमें 7 वर्षीय मासूम बच्ची राधा बनवासी की मौत हो गई। राधा, लालमोहर बनवासी की पुत्री थी और रोज की तरह अपने पालतू सूअर को लेकर रेलवे लाइन के पास नगर पालिका मोहम्मदाबाद द्वारा फेंके गए कचरे के ढेर के पास चली गई थी।
नगर पालिका द्वारा फेंके गए कचरे के नीचे बरसात और नदी का पानी भर गया था। ऊपर से वह जगह सूखी दिख रही थी, जिसे राधा ने ठोस जमीन समझ लिया। जैसे ही वह आगे बढ़ी, नीचे कीचड़ और पानी में धंस गई और बाहर नहीं निकल पाई। कुछ ही देर में दम घुटने से उसकी मौत हो गई।
जब देर शाम तक राधा घर नहीं लौटी तो परिवार के लोग चिंतित हो गए। आसपास खोजबीन के दौरान एक ग्रामीण ने बताया कि उसने राधा को कचरे के ढेर के पास देखा था। परिजन और ग्रामीण जब मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि बच्ची कचरे के पास पानी भरे गड्ढे में धंसी हुई है। आनन-फानन में उसे बाहर निकाल इलाज के लिए सीएचसी ले गये,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस दर्दनाक हादसे से पूरे हाटा गांव और आसपास के इलाके में मातम छा गया है। ग्रामीणों का कहना है कि नगर पालिका की लापरवाही इस हादसे के लिए जिम्मेदार है। लोगों ने आरोप लगाया कि नगर पालिका द्वारा फेंके गए कचरे में जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की जाती, जिसके कारण बरसाती पानी जमा होकर खतरनाक गड्ढों में बदल गया है।