मुहम्मदाबाद के चाचा भतीजे की बलिया में सड़क हादसे में मौत
मुहम्मदाबाद : इलाके के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत फैजुल्लापुर के मुहम्मदपुर गांव के राजभर बस्ती के रहने वाले चाचा भतीजे की बलिया के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के सांवरा चट्टी पर सड़क हादसे में बीती रात मौत हो गया है। मंगलवार की रात पोस्टमार्टम के पश्चात शव पैतृक आवास पर पहुंचने पर गांव में कोहराम मच गया।
मुहम्मदपुर गांव के रामविलास राजभर (55) अपने भतीजे नीरज राजभर(13) के साथ सोमवार दीपावली के दिन बलिया के रसड़ा मेला में गए थे। रामविलास विभिन्न मेलों में बच्चों के खिलौने और गुब्बारा बेंचने का काम करते थे। दीवाली के दिन देर रात रसड़ा से चिलकहर जाने के दौरान सांवरा चट्टी पर सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से टक्करा गये। रामविलास की मौके पर ही मौत हो गई जबकि भतीजे नीरज की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
सड़क हादसे जान गंवाने वाले रामविलास राजभर भतीजा नीरज राजभर के साथ विभिन्न मेलों में खिलौने और गुब्बारे बेचकर अपना परिवार का पालन पोषण करते थे। दीपावली के दिन भी खिलौने और गुब्बारा बचने के लिए गए थे। खिलौना बेच कर एक ही बाइक से रसड़ा से फेफना जा रहा थे इसी दौरान यह घटना सांवरा चट्टी पर घटना हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों और आसपास के ग्रामीणों में माहौल गमगीन हो गया। पोस्टमार्टम के पश्चात देर रात शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। परिवार के महिलाओं व बच्चों के करूण क्रंदन से माहौल काफी कारूणिक हो गया। रामविलास की केवल पत्नी हैं वहीं नीरज चार भाई में तीसरे नंबर पर था।




