सैदपुर में दो ट्रेन हादसे, महिला-युवक की मौत

सैदपुर में दो ट्रेन हादसे, महिला-युवक की मौत

अशोक कुशवाहा.

मंगलवार को सैदपुर क्षेत्र में औड़िहार-गोरखपुर रेल लाइन पर दो अलग-अलग ट्रेन दुर्घटनाएं हुईं। इन हादसों में एक अधेड़ महिला और एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा कर उन्हें परिजनों को सौंप दिया है।

पहली घटना सैदपुर थाना क्षेत्र के कनेरी गांव के पास हुई। सादात थाना क्षेत्र के शिकारपुर गांव निवासी 47 वर्षीय प्रमिला देवी पत्नी लखेंदर सैदपुर आने के लिए रेलवे ट्रैक पार कर रही थीं, तभी वह ट्रेन की चपेट में आ गईं। इस दुर्घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

प्रमिला देवी के पति लखेंदर पंजाब में मजदूरी करते हैं, जिन्हें घटना की सूचना दे दी गई है। प्रमिला देवी अपने पीछे तीन पुत्र और एक पुत्री छोड़ गई हैं। उनके पुत्र राहुल की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गांव के प्रधान की उपस्थिति में शव का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया।

दूसरी घटना औड़िहार-गोरखपुर रेल लाइन पर सैदपुर थाना क्षेत्र के मुरावर गांव के पास हुई। नसीरपुर गांव निवासी अश्वनी कुमार पुत्र देवनारायण यादव मंगलवार सुबह खेत से पशुओं का चारा काटकर लौट रहे थे। बताया गया कि अश्वनी ने कान में ईयरफोन लगा रखे थे, जिसके कारण उन्हें ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी और वह उसकी चपेट में आ गए। इस दुर्घटना में अश्वनी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मृतक अश्वनी के चाचा सत्यनारायण की तहरीर पर कार्रवाई की। परिजनों और सम्मानित ग्रामीणों की उपस्थिति में शव का पंचनामा कर उसे परिजनों को सौंप दिया गया।