चोरों ने देशी शराब की दुकान में सोमवार की रात 8000 नगद व दो पेटी शराब पर किया हाथ सफा

चोरों ने देशी शराब की दुकान में सोमवार की रात  8000 नगद व दो पेटी शराब  पर किया हाथ  सफा

रानू पाण्डेय 

खानपुर।स्थानीय थाना क्षेत्र के भुजहुआ पुलिस चौकी से दो किलोमीटर मीटर दूर स्थित देशी शराब की दुकान में सोमवार की रात चोरी हो गई। दरवाजा के रास्ते अंदर घुसे, नकदी सहित सीसीटीवी कैमरा और डीवीआर भी खोल ले गए। मंगलवार सुबह जानकारी होने पर दुकान के मालिकों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।जिउली देवमार्ग के शिवदासपुर में अनुज्ञापी सुनीता सिंह की शराब  रोज की तरह रात 10 बजे  दुकानें बंद हो गईं थीं। देशी शराब की दुकान से चोरों ने 8000 नगद व दो पेटी शराब चुरा लिए। सबूत मिटाने के लिए पहले सीसी कैमरे को निशाना बनाया और तार काटने के बाद अपने साथ कैमरा और डीवीआर भी उठा ले गए। मंगलवार सुबह सेल्समैन दुकान खोलने पहुंचा तो चोरी की जानकारी हुई। थानाध्यक्ष राजीव कुमार पाण्डेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है।