बाइक सवारों की भिड़ंत एक की मौत
अशोक कुशवाहा.
गाजीपुर: उसीया गांव के मिनी स्टेडियम के पूरब तरफ बांसवाड़ के पास दिलदारनगर-भदौरा नहर मार्ग पर मंगलवार की देर शाम दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में घायल
उसीया गांव निवासी जिम संचालक मोहम्मद सैफ खान (33) की वाराणसी में उपचार के दौरान मौत हो गई।वही हसनपुरा गांव निवासी अवधेश राम (30) का उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है।




