रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आया इंजीनियरिंग का छात्र - मौत
अशोक कुशवाहा.
देवकली : थाना क्षेत्र के माहपुर स्थित नसीरपुर गाँव निवासी 22 वर्षिय एक इंजिनियरीग छात्र मंगलवार क़ो औड़िहार-गोरखपुर रेल खण्ड के मुरावर स्थित रेलवे ट्रैक क़ो पार करते समय ट्रेन की चपेट मे आ गया। जिसके बाद उसे सैदपुर अस्पताल ले जाते वक्त बिच रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई। छात्र अपने घर से कुछ दूर माहपुर स्टेशन के दक्षिणी केबिन से 200 मीटर दूर रेलवे ट्रैक पार स्थित अपने खेत से गाय के लिए हरा चारा का बोझ सर पर लाद अपने घर जा रहा था। दीपपर्व के दिन घर का चिराग बुझ जाने से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वही उक्त दुर्घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव क़ो कब्जे मे ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बता दे की थाना क्षेत्र के महापुर स्थित नसीरपुर गांव निवासी 22 वर्षीय अश्वनी कुमार पुत्र देवनारायण यादव कानपुर मे पॉलिटेक्निक का छात्र है। अश्वनी दीपावली के छुट्टी पर घर आया था। बीते मंगलवार सुबह वह अपने घर से कुछ दूर व माहपुर स्टेशन के दक्षिणी केबिन से 200 मीटर पश्चिम स्थित रेलवे ट्रैक पार अपने खेत से हरा चारा काटने के पश्चात उसका बोझ सर पर रख पैदल ही घर जा रहा था। वह मुरावर गाँव के पास स्थित रेलवे ट्रैक पार कर रहा था की तभी अचानक ट्रेन आ गई। वही चारा का बोझ सर पर होने की वजह से अश्वनी का कान ढक गया था, जिसके वजह से उसको ट्रेन की आवाज़ समझ मे नहीं आई और वह ट्रेन की चपेट मे आ गया। उक्त दुर्घटना के बाद मौके पर स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद लोगो द्वारा तत्काल उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन बिच रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक अश्वनी के चाचा सत्यनारायण की तहरीर पर कार्रवाई कर मृतक अश्विनी के शव का पंचनामा कर उसे परिजनों को सौंप दिया। अश्वनी तीन भाइयो मे सबसे छोटा था। वही उक्त घटना के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।




