ट्रैक्टर से दुर्घटना में दो घायल, हालत गंभीर - वाराणसी रेफर
अशोक कुशवाहा
सैदपुर : नगर स्थित व्यवहार नय्यालय के सामने वाराणसी गाज़ीपुर मेन रोड पर बुधवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार दो किशोर घायल हो गए। जिसके बाद स्थानीय लोग द्वारा दोनों को तत्काल सीएचसी पहुंचाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर एक किशोर को वाराणसी रेफर कर दिया गया।
थाना क्षेत्र के औड़िहार स्थित शादीभादी गाँव निवासी 17 वर्षीय जिगर पाल पुत्र धर्मेंद्र पाल अपने साथी 17 वर्षीय रोहित वर्मा के साथ बाइक से तहसील की तरफ आते हुए अपने घर जा रहा था। इस बीच बुधवार की अपराह्न करीब साढ़े 3 बजे मुंसफी के सामने अचानक एक ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें जहां जिगर गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं रोहित को आंशिक चोटें आईं। जिसके बाद स्थानीय दुकानदार व समाजसेवी रमेश यादव द्वारा दोनों घायल युवको क़ो तत्काल सीएचसी पहुंचाया गया। जिसके बाद डॉक्टरों द्वारा घायल जिगर की हालत गंभीर देख वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।




