पिकअप के चपेट में आने से बाइक सवार अधेड़ की मौत
अशोक कुशवाहा
नन्दगंज । थाना क्षेत्र के धरवा गैस गोदाम के समीप मंगलवार की देर रात पिकअप के चपेट में आने से एक टी वी एस सवार पुजारी की मौत हो गयी । सूचना पर पहुची पुलिस शव को कब्जे में करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली के चक अब्दुल सत्तार चौकियां मोड़ निवासी पुजारी सुदामा बिंद 55 वर्ष मंगलवार को अपनी टी वी एस से श्रीगंज अपने ससुराल आये थे । देर रात वापस जाते समय धरवा गैस गोदाम के समीप गाजीपुर से वाराणसी जा रही तेज रफ्तार पिकअप ने सामने से टक्कर मार दी जिससे वह सड़क पर गिर गए जिससे उनकी मौत हो गयी । वही पिकअप चालक पिकअप लेकर भाग गया । मृतक के तीन पुत्र और एक पुत्री है । पत्नी विमली देवी का रो रो कर बुरा हाल है । थानाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि मृतक के पुत्र हनुमान ने अज्ञात वाहन के खिलाफ तहरीर दी ।




