आवारा कुत्ते ने मासूम बच्चे को काटकर लहूलुहान किया

आवारा कुत्ते ने मासूम बच्चे को काटकर लहूलुहान किया

अशोक कुशवाहा

सैदपुर : थाना क्षेत्र के भितरी बाजार में पागल व आवारा कुत्ते ने टॉफी खरीदने जा रहे मासूम बच्चे को काटकर लहूलुहान कर दिया। जिसके बाद उसे परिजन लेकर फौरन सैदपुर सीएचसी आए, जहां हालत बिगड़ने पर उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।
भितरी बाजार निवासी 4 साल का रियान पुत्र रेहान गुरूवार की दोपहर 1 बजे बाजार में ही एक दुकान पर टॉफी खरीदने गया था। अभी वो दुकान के पास पहुंचा ही था कि तभी एक पागल कुत्ता आया और बच्चे को देखकर उसके ऊपर कूदकर उसे पहले गिरा दिया और फिर उसके मुंह को ही काटकर लहूलुहान कर दिया। घटना में बच्चा बुरी तरह घायल हो गया। परिजन उसे फौरन लेकर सीएचसी आए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया।