दीपावली पर्व का मिष्ठान देने के लिए घर से निकली 45वर्षीय महिला लापता
अशोक कुशवाहा
देवकली( गाजीपुर) नंदगंज थाना क्षेत्र के बरहपुर नंदगंज निवासी रिंकू देवी उम्र 45 वर्ष रामपुर बन्तरा गांव मे अपने गुरु रामधार के पास दीपावली पर्व का मिष्ठान देने के लिए 22 अक्टूबर को सुबह 7 बजे के लगभग पॆदल घर से निकली चीनी मिल रेलवे क्रांसिग पहुंचने तक आस पास के लोगो ने देखा।
प्राप्त सूचना के अनुसार रिंकू के पति त्रिलोकी जायसवाल पहले से गुरु के पास सुबह पहुंच कर इन्तजार कर रहे थे । सायंकाल घर पहुंचे तो रिंकू देवी के बारे मे पूछा तो परिवार वालो ने बताया वह सुबह 7 बजे लगभग मिष्ठान लेकर गुरु जी के पास गयी हॆ।त्रिलोकी ने बताया रिंकू तो वहां नही पहुंची मॆ इन्तजार करता रहा। यह सुनकर परिवार वालों के होश हवास उङ गये।आस पास सहित रिस्तेदारी मे भी छान बीन किया परन्तु आज तक रिंकू के बारे कुछ भी जानकारी नही मिला न तो वह घर वापस लॊटी ।गायब होने की सूचना नंदगंज थाने मे दे दी गयी हॆ। रिंकू के गायब होने से परिजनो का बुरा हाल हॆ।




