छठ में रमा ग्रामीण क्षेत्र, 36 घंटे का निर्जला व्रत आज से शुरू
रानू पाण्डेय
खानपुर। लोको पासना के महत्वपूर्ण चार दिवसीय छठ व्रत को लेकर ग्रामीण क्षेत्र के छठ घाटों को साफ सफाई और पंडाल बनाकर उसे सजाने का काम तेजी से शुरू किया जा रहा है। इचवल ग्राम प्रधान रामनवल यादव लाइट साउंड पोखरा में पानी की व्यवस्था किया व्रतियों स्नान के बाद नहाय खाय और करना प्रसाद के लिए गंगाजल पीतल सहित अन्य बर्तनो में नहाए खाए के दौरान सात्विक और परिशुद्ध अरवा चावल चने की दाल व कद्दू की सब्जी बनाकर प्रसाद ग्रहण किया। रविवार को खरना है,जबकि सोमवार को सायंकालीन एवं मंगलवार को प्रातः कालीन अर्घ्य देने के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ संपन्न होगा। इस मौके पर रिंकी पाण्डेय,कंकू पाण्डेय व माया ने बताया कि नहाय खाय के दिन शनिवार को उन्होंने अपने-अपने घरों में पूरी श्रद्धा के साथ गेहूं को धोकर उसे सुखाया।कहा कि प्रसाद ग्रहण करने के बाद सभी छठवर्ती उपवास पर रहकर छठ मैया की पूजा अर्चना करेंगे। कहा कि नहाय खाय के लिए इस बार बाजारों में कद्दू की कोई कमी नहीं है। साथ ही दाम भी अन्य वर्षो से की भांति काफी कम है।इधर छठ पूजा को लेकर बाजारों में अच्छी खासी ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है। लोग पूजा में इस्तेमाल होने वाले सामानों की जमकर खरीदारी कर रहे हैं। पूजा को लेकर बाजारों में दिन भर गहमागहमी रही। लोक आस्था की इस महापर्व को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।




