ट्रेन से कटकर युवक की मौत
रानू पाण्डेय
खानपुर ।क्षेत्र के बिहारीगंज क्रासिंग के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। युवक की पहचान आसपास के लोगों ने किया ।क्षेत्र के ग्राम गोपालापुर निवासी अनिल यादव पुत्र राजा यादव उम्र 32 बिहारीगंज से शनिवार की देर शाम रोज की तरह चौराहा पर गया था। वहां से वह रेलवे ट्रैक पार कर रहा था देर शाम लगभग औड़िहार से जौनपुर जा रही ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की पहचान आस पास के लोगों से की इसके बाद शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। अनिल की पत्नी प्रियंका देवी, एक पुत्र नखड़ू 5 वर्ष 3 वर्षीय अंशिका मां बबुनी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव कुमार पाण्डेय ने बताया शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया।




