ट्रेलर ऑटो की टक्कर में दो की मौत आठ घायल
मुहम्मदाबाद।
भांवरकोल थाना क्षेत्र के जसदेवपुर मोड के पास रविवार को ट्रेलर एवं ऑटो रिक्शा की टक्कर में 10 लोग घायल हो गए वहीं दो की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही भावरकोल थाने के इंचार्ज संतोष राय मौके पर दलबल के साथ पहुंचे तथा घायलों को उपचार के लिए मोहम्मदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए जहां पर घायलों का इलाज शुरू हुआ। वही दो लोगों को डॉक्टर ने मृत घोषित किया जिनका नाम राम आशीष राजभर 40 वर्ष एवं शिवम उर्फ गोलू राजभर 15 वर्ष बताया गया। घटना के बाद ट्रेलर चालक गाड़ी को खड़ी कर मौके से फरार हो गया जानकारी के अनुसार बरेसर थाना क्षेत्र के माता गांव निवासी रामप्रवेश
का परिवार विंध्याचल से बक्सर जिले की तरफ से ऑटो रिक्शा पर बैठकर वापस अपने गांव माटा के लिए लौट रहा था की भंवरकोल थाना क्षेत्र के जसदेवपुर मोड के पास सामने से आ रहे ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे उसने सवार कल 10 लोगों का चोट लगने से हालत गंभीर हो गई जिन्हें पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर डॉक्टर ने उनकी हालत गंभीर देखकर उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार रास्ते में ही दो लोगों की मौत की सूचना मिली वहीं कुल आठ लोग लोगों का इलाज जिला अस्पताल डॉक्टर द्वारा किया जा रहा है। वहीं जिन घायल ऑन की हालत नाजुक है उनमें ऑटो चालक जो बक्सर जिले के धनसोई गांव निवासी विकास कुमार माटा गांव निवासी सुनीता 35 अनीता 40 तन 15 और हार्दिक 10 वर्ष शामिल है। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई तथा सभी ने इस घटना के लिए गाजीपुर जिले के जिला प्रशासन को दोषी ठहराया लोगों का कहना था कि नेशनल हाईवे 31 जो गाजीपुर से भरौली को जाता है इस पर भांवरकोल जसदेपुर मोड आदि जगहों पर कई कई घंटे गाड़ियों की लंबी कतार लगती है तथा प्रति आए दिन लॉग इन बड़ी-बड़ी गाड़ियों के नीचे दबकर अपने प्राण देते रहते हैं रोड एक्सीडेंट का यह पहला मामला नहीं है अब तक कई दर्जन लोग इस रास्ते पर रोड एक्सीडेंट का शिकार हो चुके हैं इस मार्ग पर ट्रैफिक की कोई व्यवस्था नहीं है




