24 घंटे में 18 बार बंद होता है फाटक, लगता है लंबा जाम
रानू पाण्डेय
रामपुर पुलिया का निर्माण अधूरा होने के कारण चार जनपदों को जोड़ने का एक मात्र रास्ता
--------------------------------------------------------
खानपुर।औड़िहार से बिहारीगंज जाने वाली सड़क पर स्थित औड़िहार पूर्वी रेलवे क्रॉसिंग के पास अंडर पास का निर्माण सर्वे के बाद ठप पड़ा है। जबकि इस रूट से 24 घंटे में करीब 16 से 18 ट्रेनों का आना जाना रहता है।रेलवे क्रॉसिंग 16 से 18 बार बंद होती है, जिसमें मालगाड़ियों का भी आगमन रहता है। क्रॉसिंग बंद होने से राहगीरों के साथ ही मरीजों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
हर बार ट्रेन गुजरने के लिए पूर्वी औड़िहार रेलवे क्रॉसिंग को ट्रेन आने के 5 से 10 मिनट पहले बंद करना पड़ता है। ट्रेन जब तक गुजर ना जाए तब तक रेलवे क्रॉसिंग को बंद रखना पड़ता है।करीब 10 मिनट से लेकर 30 मिनट तक रेलवे क्रॉसिंग बंद रहती है जिससे लंबा जाम लग जाता है। एकाएक जाम छूटने पर औड़िहार पूर्वी गेट पर कई घंटे तक जाम लगा रहता है। इस मार्ग से 24 लगभग 1200 वाहन आवागमन करते हैं। तहसील मुख्यालय तक जाने का कोई वैकल्पिक मार्ग न होने से स्कूल वाहन,एंबुलेंस,और इमरजेंसी वाहन भी फंसते हैं।इस सड़क पर लगातार जाम बढ़ता जा रहा है क्योंकि इसी सड़क पर तहसील मुख्यालय कचहरी इस मार्ग से जनपद मुख्यालय तक जाना होता हैं। सिधौना बिहारीगंज मार्ग पर बन रहे रामपुर में पुल निर्माण कार्य अधूरा होने के कारण वाराणसी,जौनपुर,आजमगढ़ जोड़ने का मुख्य मार्ग पर वाहनों का आना जाना भी रहता है। लगन के सीजन में तो यह परेशानी और बढ़ जाती है।




