अनियंत्रित बाइक सवार नहर में पलटा बाइक सवार की मौत 

अनियंत्रित बाइक सवार नहर में पलटा बाइक सवार की मौत 

 

रानू पाण्डेय

खानपुर। थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव स्थित नहर में मंगलवार की रात अनियंत्रित बाइक पलटने से चालक की मौत हो गई। सुबह कृषि कार्य के लिए जा रहे ग्रामीणों ने सड़क पर पलटी बाइक व नहर में युवक के शव को देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस शव व बाइक को अपने कब्जे में कर थाने ले आई। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। थाना क्षेत्र के मौधा गांव में अपने मामा  के यहां आया था। मामा के यहां आए चोलापुर थाना क्षेत्र के हरदासीपुर गांव निवासी  अखिलेश कुमार पुत्र रामजग राम (28) मंगलवार की देर रात मौधा से वह अपने घर सिंगारपुर होते हुए चांदपुर नहर के रास्ते से जा रहे थे। उसी समय उनकी बाइक अनियंत्रित होकर चांदपुर सड़क के किनारे औड़िहार रजवाहा नहर के गड्ढे में पलट गई। इससे अखिलेश की मौत हो गई। अखिलेश का शव पूरी रात नहर में पड़ा रहा। पुलिस के अनुसार कुछ ग्रामीणों ने शव को पहचान लिया जिसके आधार पर उनके परिजनों को सूचना दी गई। थाने पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त कर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया गया। वही पत्नी साधना ने बताया कि देर रात ग्यारह बजे फोन पर बात हुई उसके बाद बुधवार की सुबह शव मिलने की सूचना मिली 

शव की सूचना मिलते ही परिजनों में मचा कोहराम 
--------------------------------------------------------
खानपुर। मंगलवार की देर रात पत्नी के मायके से लौट रहे अखिलेश कुमार के शव मिलने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। माता निर्मला, पत्नी साधना सहित पुत्र शिवम् 12,सत्यम 9,अनन्त कुमार 7 का रो रोकर बुरा हाल हो गया।