पोखरी में डूबकर मौत

पोखरी में डूबकर मौत

रेवतीपुर । सुहवल थाना क्षेत्र के खजुहां में एक बडा हादसा‌ हो गया,जिसमें उक्त गाँव निवासी राजपति यादव उम्र करीब 42 वर्ष की पैर फिसलने से पानी से भरे पोखरी में डूबकर मौत हो गई,इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों में‌ कोहराम मच गया।
इस हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड इकठ्ठा हो गई,लोगों ने कडे मशक्कत के बाद किसी तरह शव को बाहर निकाला,पति का शव देखते ही पत्नी सुमित्रा देवी सहित अन्य परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल था,जबकि हादसे के चलते पूरे गाँव में सन्नाटा पसरा हुआ है।
इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी तो उनमें हडकंम्प मच गया,आननफानन में सूचना पर पुलिस फोर्स घटनास्थल पहुंच गई,परिजनों से पूछताछ और घटनास्थल का निरीक्षण के बाद पंचनामा की प्रक्रिया के उपरांत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गाजीपुर भेंज घटना की छानबीन में जुट गई।मृतक के बडे भाई सर्वदेव यादव ने पुलिस को‌ दिए लिखित तहरीर में बताया कि वह खुद तीन भाई है,जिसमें मृतक सबसे छोटा था,बताया कि पोखरे में‌ वह स्नान कर रहा था कि अचानक पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया,जिसके चलते उसकी डूबकर मौत हो गई।
बताया कि मृतक भाई को दो पुत्र और एक पुत्री है,बताया कि उसका भाई  घर पर ही रहकर खेती बारी कर परिवार की किसी तरह जीविकोपार्जन चलाता था,बताया कि वह काफी मिलनसार स्वभाव का था,इस हादसे ने परिवार को झकझोर कर रख दिया।
इस दौरान ग्राम प्रधान मदन यादव एवं एसएसपीजीसी छात्रसंघ के पूर्व पदाधिकारी सम्पूर्णानन्द यादव ने प्रशासन से मांग किया कि पिडित परिवार को जल्द आर्थिक सहायता उपलब्ध कराया जाए,ताकि परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके।
प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र पांडेय ने बताया मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेंज पुलिस घटना की छानबीन कर रही है,बताया मौत का स्पष्ट कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल सकेगा।