दो पक्षों में मारपीट एक युवक गंभीर रूप से घायल

दो पक्षों में मारपीट एक युवक गंभीर रूप से घायल

जमानिया। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कसेरा पोखरा में मंगलवार की शाम दो पक्षों में कहासुनी के बाद हुई मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने 10 लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कसेरा पोखरा गांव निवासी अम्बिका बिन्द के पुत्र हरेन्द्र और सूरज शाम करीब 7:30 बजे प्राइमरी स्कूल की तरफ अपने मित्र से मिलने गए थे। इसी दौरान गांव के ही सोनू, बृजेश, बिट्टू, प्रदीप, फकडू, सुनील, दिनेश, ताषि, अनुज और प्रभास वहां पहुंचे और दोनों भाइयों को गाली-गलौज देते हुए लोहे की रॉड से बुरी तरह पीट दिया। मारपीट में हरेन्द्र बिन्द को सिर पर गंभीर चोट आई है। घायल को परिजनों ने आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर दस लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।