नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने के मामले मुकदमा दर्ज
जमानिया। कोतवाली क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने के मामले में पुलिस ने परिजनों की सूचना पर मंगलवार को पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बालिका कि माता ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उनकी लगभग 15 वर्षीय पुत्री, जो कक्षा नौ की छात्रा है, 26 अक्टूबर की रात करीब दो बजे घर से लापता हो गई। काफी खोजबीन के बाद पता चला कि वह एक युवक के साथ देखी गई है। माता का कहना है कि उनकी पुत्री नाबालिग है और संभवतः युवक ने उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा लिया है। परिजनों ने पुलिस से पुत्री की सकुशल बरामदगी और आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले की तहरीर प्राप्त हो चुकी है। मामले की जांच की जा रही है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।




