नई बाईक खरीदकर घर जा रहे भाईयों पर अज्ञात बदमाशों ने किया हमला चोरी की बाइक छोड़ कर भागे
दिलदारनगर।नई बाईक खरीदकर घर जा रहे भाईयों पर दो बाईक से पहुंचे 6 युवकों ने मंगलवार की देर शाम वायरलेश मोड़ के पास डंडा से मार पीट कर घायल कर दिया।पुलिस भी मौके पर पहुँच गई।बुधवार की सुबह घायल महना कला खुर्द निवासी तीनों भाइ धर्मेंद्र,राजू व अजय को पुलिस ने सीएचसी भदौरा मेडिकल के लिए भेजा जहां धर्मेंद्र को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।
महना कला खुर्द गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि अपने दो भाइयों राजू व अजय के साथ दिलदारंगर के हीरो एजेंसी से नई बाइक लेकर घर जा रहे थे। वायरलेस मोड़ पर मैं पान खाने के लिए रुका तभी दो बाइकों पर सवार छह अज्ञात युवक पहुंचे और राजू को गाली देने लगे। इस पर जब उसने विरोध किया तो उसको डंडा से पिटने लगे कुछ दूरी पर खड़ा छोटा भाई अजय भी दौड़कर पहुंचा तो युवकों ने उसे भी पिट कर घायल कर दिया शोर गुल सुन मैं पहुंचा तो मुझ पर भी हमला बोल दिए और भागने लगे लेकिन मैन बाईक पर बैठे एक युवक को पकड़ना चाहा लेकिन बाईक छोड़ तीनों युवक भाग निकले।सूचना पर पुलिस पहुंची और पूछताछ कर बाईक को थाना लेकर पहुंची।बीते 10 अक्टूबर को मेरी बाईक सेवराई तहसील से चोरी हुआ था जिसका मुकदमा भी गहमर थाना में दर्ज है।हालांकि इस घटना को लेकर लोगों में इस बात की चर्चा थी कि आखिरकार यह युवक कौन थे और इनकी नियत क्या थी।अब तो यह पुलिस के जांच पड़ताल में ही चलेगा।थाना निरीक्षक योगेंद्र सिंह ने बताया कि घायल भाईयों का मेडिकल कराया गया है।मुकदमा दर्ज कर आगे की कारवाई की जाएगी।




