धान की बोझ में लगी आग से मचा हड़कंप, ग्रामीणों की तत्परता से बची बड़ी क्षति
दुल्लहपुर-गाज़ीपुर। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गाँव में बुधवार रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब खेत में रखे धान के बोझ में अचानक आग लग गई। ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि गाँव निवासी रामसूरत गोंड ने अपने खेत में लगभग 150 बोझ धान रखा था। सोते समय आग लगने की घटना का पता ग्रामीणों को तब चला जब खेत से उठती लपटें दिखाई दीं।
ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंचे और सामूहिक प्रयास से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उनकी सूझबूझ और तत्परता से लगभग 120 बोझ धान सुरक्षित बचा लिए गए, जबकि करीब 30 बोझ जलकर राख हो गए। आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है।




