करमपुर के अमित पहलवान ने स्वर्ण पदक जीत कर क्षेत्र का किया नाम रोशन
रानू पाण्डेय
खानपुर।ठाकुर तेज बहादुर सिंह प्रशिक्षण केंद्र मेघबरन सिंह स्टेडियम ने महाराणा प्रताप व्यायाम शाला तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय जौनपुर में आयोजित वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता में स्टेडियम के अमित राजभर ने स्वर्ण पदक हासिल किया तो शैलेन्द्र पाल ने रजत पदक झटका। स्टेडियम के संचालक अनिकेत सिंह ने बताया जौनपुर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में आयोजित अंतर महाविद्यालय आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में 90 किलो वजन में अमित ने स्वर्ण पदक से स्टेडियम सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया। 85 किलो भार में शैलेन्द्र पाल ने रजत पदक जीता। पूर्व सांसद राधे मोहन सिंह ने खिलाड़ियों के इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि गांव के युवाओं की यह जीत साबित करती है कि संसाधनों की कमी नहीं संकल्प की शक्ति ही सफलता की असली पहचान है। इस मौके पर अदालत यादव, सिकंदर, मनोज सिंह, ध्रुव सिंह, विपुल चौबे, दीपक सिंह सहित अन्य ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं




