छात्रवृत्ति का आवेदन पत्र प्रिंट न होने से परेशानी
रानू पाण्डेय
खानपुर।परीक्षा परिणाम जारी होने में देरी से सत्र 2024-25 में छात्रवृत्ति के लिए आवेदन न कर पाने या आवेदन में त्रुटि रह जाने वाले विद्यार्थियों के लिए प्रदेश सरकार ने राहत देते हुए 27 से 31 अक्तूबर तक पोर्टल दोबारा खोला था। लेकिन अंतिम तिथि तक सर्वर की तकनीकी समस्या के कारण कई छात्रों को आवेदन करने व आवेदन पत्र का प्रिंट निकालने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। छात्रों द्वारा नया या रिन्यूवल आवेदन पूरा करने के बाद जब वे संस्था में जमा करने के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट निकालने का प्रयास कर रहे थे, तो स्क्रीन पर बार-बार इरर संदेश प्रदर्शित हो रहा था।इससे विद्यार्थी परेशान होकर बार बार लॉगिन कर छात्रवृत्ति की वेबसाइट पर प्रयास करते रहे, पर सफलता नहीं मिली।विद्यार्थियों ने मांग की है कि सर्वर की समस्या को ध्यान में रखते हुए अंतिम तिथि को आगे बढ़ाए, ताकि सभी पात्र विद्यार्थी अपना आवेदन पत्र प्रिंट कर संस्था में जमा कर सकें।




