चौकी इंचार्ज के नाक के नीचे से ट्रैक्टर हो गया चोरी 

चौकी इंचार्ज के नाक के नीचे से ट्रैक्टर हो गया चोरी 

रानू पाण्डेय

चौकी इंचार्ज के नाक के नीचे से ट्रैक्टर हो गया चोरी 
---------------------------------------------------------
खानपुर।थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरिहरपुर गांव में भुजहुआ पुलिस चौकी से महज एक किलोमीटर व चौकी इंचार्ज के आवास से दो सौ मीटर की दूरी पर खड़े ट्रैक्टर रोटावेटर को नकाबपोस अज्ञात चोर चुरा ले गये। घटना की सूचना देने के बाद पुलिस मौके पर पहुँची और पीड़ित से घटना के सम्बंध में जानकारी ली।जानकारी के अनुसार हरिहरपुर  गांव निवासी राजेश यादव ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि गुरुवार की देर शाम घर के बाहर खड़े  ट्रैक्टर रोटावेटर घर के पास खड़ा कर दिया।

जिसके बाद वह कमरे में जाकर सो गया रात तीन बजे वह जब जागा। तो देखा खड़ा ट्रैक्टर-रोटावेटर गायब था और थ्रेसर मौके पर खड़ा था। पीड़ित किसान मुताबिक ट्रैक्टर - ट्राली रोटावेटर आपस में लगे हुए थे। ग्रामीणों का कहना है कि घटनास्थल से दो सौ मीटर दूरी पर भुजहुआ चौकी इंचार्ज का रहना होता  है। और एक किलामीटर की दूरी पर चौके हैं।ऐसे में पुलिस की व्यवस्था पर पोल खुल गई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव कुमार पाण्डेय ने बताया रात में चोरी की घटना हुई थी पीड़ित की तहरीर पर आसपास के कैमरा को चेक किया जा रहा है। बहुत जल्द खुलासा हो गया।

साढ़े चार माह बाद भी नहीं पकड़े गए अमेदा ट्रैक्टर चोर 
--------------------------------------------------------
खानपुर। बीते माह 7 जुलाई को थाना क्षेत्र के अमेंदा ग्राम में सड़क के किनारे से दीपक सिंह नामक व्यक्ति का ट्रैक्टर चोरी हो गया। जिसे बीते साढ़े चार माह बाद भी चोर पुलिस के पकड़ से बाहर हैं।