खेतों में धान की फसलें गिरीं, किसानों ने सरकार लगाई मदद की गुहार
रानू पाण्डेय
खेतों में धान की फसलें गिरीं, किसानों ने सरकार लगाई मदद की गुहार
--------------------------------------------------------
खानपुर।थाना क्षेत्र के अनौनी, अमेदा,ददरा,दरवेपुर,पोखरा,शिवदासपुर,भुजहुआ,मौधा, नायकडीह क्षेत्रों में सबसे अधिक प्रभाव देखने को मिल रहा है। खेतों में पानी जमा होने से धान की फसलें झुक या गिर गई हैं, जिससे कटाई में भारी परेशानी हो रही है। जिन किसानों ने धान काटकर खेत में पड़ा था वह डूब गया।राजू कुमार,विपुल चौबे,शिखर, गोविंद सिंह यादव,विशाल नितिन ने बताया कि बारिश होने के कारण फसल पूरी तरह से डूब गया था।
“पहले सूखा, अब बरसात ने बर्बाद किया"
-----------------------------------------------------
खानपुर।किसानों का कहना है कि पिछले दो महीनों तक मानसून की बेरुखी ने सूखे जैसी स्थिति पैदा कर दी थी। मुश्किल से धान की फसलें किसी तरह संभली थीं, लेकिन अब जब फसल पककर तैयार थी, तभी लगातार बारिश ने
मेहनत पर पानी फेर दिया।किसान रामकृष्ण सिंह अलगू ने कहा, "हमने उम्मीद की थी कि इस बार कुछ बचत हो जाएगी, पर अब तो खेतों में पानी और गिरे धान देख मन टूट गया है।"वहीं बदन यादव का कहना है कि खेतों में इतने पानी भर गए हैं कि कटाई के बाद रबी की बुआई समय पर होना अब मुश्किल दिख रहा है।
सब्जी की फसलें भी बर्बाद
------------------------------------------------------
खानपुर।धान के साथ-साथ किसानों की सब्जी की फसलें भी बारिश की चपेट में आ गई हैं। टमाटर, फूलगोभी, पालक, सरसों और मटर जैसी फसलें जलभराव और नमी के कारण सड़ने लगी हैं। कई किसानों ने बताया कि सब्जी की बेलों में फफूंद लगने लगी है और उत्पादन पूरी तरह नष्ट होने की स्थिति में है। बाजार में सब्जियों की कीमतें भी बढ़ने लगी हैं, जिससे उपभोक्ताओं पर भी असर पड़ सकता है।
रबी की बुआई में देरी तय
-----------------------------------------------
खानपुर।खेतों में जलभराव के कारण जुताई और बुआई के लिए मिट्टी तैयार नहीं हो पा रही है। आमतौर पर धान की कटाई के तुरंत बाद रबी की बुआई का समय शुरू होता है, लेकिन इस बार मौसम ने पूरा चक्र बिगाड़ दिया है।किसानों के मुताबिक, अगर अगले एक सप्ताह तक धूप नहीं निकली, तो गेहूं, जौ और चना जैसी फसलों की बुआई में कम से कम 10-15 दिन की देरी हो जाएगी।यह देरी सीधे उत्पादन पर असर डालेगी।
किसानों की मांग - तत्काल सर्वे और राहत
-----------------------------------------------------
खानपुर।किसानों ने प्रशासन से तत्काल सर्वे कराकर क्षतिपूर्ति राशि दिलाने की मांग की है। उनका कहना है कि इस बार दोहरी मार पड़ी है - पहले सूखे से उत्पादन घटा और अब बारिश से जो बचा था वह भी नष्ट हो गया। कई किसानों ने कहा कि अगर शासन से मदद नहीं मिली, तो आगामी सीजन में बोआई के लिए बीज और खाद खरीदना भी मुश्किल होगा।




