रेलवे स्टेशन बाजार फाटक के पास अदिति इलेक्ट्रानिक एंड ज्वेलर्स की दुकान में भीषण चोरी की घटना से आसपास की दुकानदारों में दहशत फैली।
जमानियां। रेलवे स्टेशन बाजार फाटक के पास अदिति इलेक्ट्रानिक एंड ज्वेलर्स की दुकान में भीषण चोरी की घटना से आसपास की दुकानदारों में दहशत फैली। जिसके बाद तत्काल कोतवाली प्रभारी के नाम से लिखित घटना की तहरीर दी। बताया जाता है। कि स्टेशन बाजार निवासी राहुल वर्मा पुत्र गणेश शंकर वर्मा की दुकान रेलवे फाटक के पास अदिति इलेक्ट्रानिक ज्वेलर्स से चोरों द्वारा रात्रि समय भीषण चोरी हो गई। जब सुबह दुकानदार राहुल वर्मा अपनी दुकान खोलने के लिए पहुंचा। जिसके बाद दुकान खुलते ही आलमारी पूरी तरह टूटी हुई मिला, और उसमें रखा सोने का सामान जिसमें किल, नथुनी, आयरन, लॉकेट जिसकी कीमत लगभग 470000, उर चांदी का सामान जिसमें चांदी का बर्तन, पायल, चैन, मीना, मूर्ति, हाथपंजा, करधनी इत्यादि 647000 व काउंटर में रखे कैश 37000 नगद गायब हुआ मिला। इसके बाद पीड़ित दुकानदार राहुल वर्मा दुकान के अंदर पहुंचकर देखा तो पीछे का लॉक टूटा हुआ मिला। इसके साथ ही काउंटर में रखे संबंधित चेकबुक, पासबुक इत्यादि सामान जिसकी पूरी कीमत लगभग 1154000 रहा। वह भी गायब मिला। चोरी घटना की सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह मय पुलिस कर्मियों के संग घटना स्थल पर पहुंचे। और छानबीन किया। इस बाबत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति के द्वारा अभी तक तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर कार्यवाही किया जाएगा। फोटो




