ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में शिक्षकों ने जिलाधिकारी प्रतिनिधि को दिया ज्ञापन

ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में शिक्षकों ने जिलाधिकारी प्रतिनिधि को दिया ज्ञापन

विद्यालयों में जब तक संसाधन नहीं उपलब्ध हो जाते तब तक ऑनलाइन हाजिरी नहीं लागू की जाय

 गाजीपुर  उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ संबद्ध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय एवं प्रांतीय अध्यक्ष श्री सुशील कुमार पांडेय जी के आवाहन पर विभाग द्वारा बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन हाजिरी लगाये जाने के  अव्यवहारिक आदेश के विरोध में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा जनपद गाजीपुर के जिला अध्यक्ष जय प्रकाश पांडेय के नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश एवं माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री जी उत्तर प्रदेश को संबोधित एक ज्ञापन आदरणीय जिलाधिकारी गाजीपुर महोदय के प्रतिनिधि श्री दिनेश चंद्र श्रीवास्तव जी के माध्यम से प्रेषित किया गया। ज्ञापन में अनुरोध किया गया कि जब तक शिक्षकों की समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता और विद्यालयों में पर्याप्त संसाधन उपलब्ध नहीं हो जाते तब तक ऑनलाइन हाजिरी लागू न की जाए ज्ञापन देने वालों में संगठन  के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ अनिल कुमार पांडेय जिला संयुक्त मंत्री मनोज कुमार राय राजेश कुमार राय, अटेवा के जिला महामंत्री मानवेंद्र सिंह, दिग्विजय सिंह, विनय कुमार उपाध्याय, विवेक कुमार, प्रवीण कुमार तिवारी, यूपीएस मोहम्मदाबाद के ब्लॉक अध्यक्ष मनोज राम, जयराम सिंह, बृजेश कुमार दुबे, राजीव रंजन श्रीवास्तव, मनोज कुमार, राकेश कुमार राय, अतुल कुमार सिंह, राजीव कुमार प्रधान, वीपी सिंह, दिवाकर सिंह, राम अवतार यादव,कामाख्या नारायण सिंह, प्रशांत, त्रिलोकी सिंह यादव, नवनीत, रविन्द्र यादव,आदि शिक्षक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।