टाऊन नेशनल इंटर कॉलेज के एथलीटों ने स्वर्णिम सफलता हासिल की
देवकली( गाजीपुर) 69वीं प्रदेश स्तरीय विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन आयोजन प्रयागराज में दिनांक 30 अक्टूबर से 03 नवंबर तक किया जा रहा है इस प्रतियोगिता में टाऊन नेशनल इंटर कॉलेज की एथलीट नंदनी राजबहोर ने खेल के चौथे दिन 800 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल किया और खेल के पांचवे दिन के प्रथम सत्र में खुशबू यादव ने 3000 मीटर पैदल चाल में स्वर्ण पदक हासिल किया है।दोनों एथलीटों का चयन लखनऊ में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्कूल प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
एथलीटों के इस उपलब्धि ने जनपद गाजीपुर के साथ टाऊन नेशनल इंटर कॉलेज सैदपुर के गौरव और सम्मान को बढ़ाया है ।
दोनों महिला एथलीट विद्यालय के शारीरिक शिक्षक डॉ रुद्रपाल यादव के देखरेख में प्रशिक्षण प्राप्त करती हैं ।
उनके इस उपलब्धि पर जिला विद्यालय निरीक्षक प्रकाश सिंह विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रत्यूष कुमार त्रिपाठी जिला क्रीड़ा सचिव आकाश सिंह , नेसार अहमद ,अखिलेश यादव रणजीत चौहान रामाशीष यादव अनिल कुमार , अनिल कुमार विश्वकर्मा, शिव प्रकाश यादव प्रभात राय लक्ष्मी राम , अरविंद सिंह , अशोक यादव , कौशल कुमार , रामावतार यादव , हरिप्रकाश वर्मा वैभव निगम रामकुमार चतुर्वेदी संतोष शर्मा, अमित मिश्रा ,विजय विक्रम ,अमरजीत ने बधाई देते हुए उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की।




