हौसला बुलंद चोरों ने सतरामगंज बाजार में सब्जी विक्रेता के गोदाम से लाखों नगदी की चोरी
सेवराई । क्षेत्र में चोरों के बढ़ते हौसले का एक और उदाहरण रविवार की रात सामने आया, जब सतरामगंज बाजार स्थित सब्जी मंडी में चोरों ने एक सब्जी व्यापारी के गोदाम का ताला तोड़कर लाखों रुपये नगदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, सतरामगंज बाजार के मुख्य चौराहे से कुछ ही दूरी पर स्थित सब्जी मंडी में स्थानीय व्यापारी वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता का सब्जी गोदाम है। बीती रविवार की रात अज्ञात चोरों ने गोदाम का ताला तोड़कर अंदर रखे कई दिनों की बिक्री से जमा लाखों रुपये नगद चोरी कर लिए।
सुबह जब व्यापारी वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता रोज की तरह गोदाम पहुंचे, तो ताला टूटा देख उनके होश उड़ गए। चोरी की खबर फैलते ही आसपास के दुकानदारों व ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई। पीड़ित ने एक संदिग्ध युवक को पकड़कर उसके पास से 10 हजार से अधिक रुपये नगद बरामद किए और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
सूचना मिलते ही थाना गहमर के निरीक्षक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस ने पीड़ित से लिखित तहरीर लेकर मामला दर्ज करते हुए शीघ्र ही चोरी का खुलासा करने का भरोसा दिलाया ।
स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि बाजार में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। 11 अगस्त को सतरामगंज बाजार में किराना व्यवसायी गोविंद जायसवाल के घर में स्थित दुकान से आभूषण सहित करीब 35 लाख रुपये की चोरी हुई थी, जिसका खुलासा आज तक नहीं हो सका है। इसी तरह सब्जी मंडी की कई दुकानों में हुई चोरियों का भी कोई सुराग पुलिस नहीं लगा पाई है। वही सेवराई गांव के काली माता मंदिर ,मिश्रवलिया के जोगिवीर बाबा मंदिर से लगभग चार दर्जन से अधिक पीतल के घँटा का चोरी भी पुलिस के ठंडे बस्ते में चला गया जिसका आज तक कोई सुराग तक लगाने में पुलिस असफल रही ।
लगातार हो रही घटनाओं से व्यापारियों व ग्रामीणों में भय और आक्रोश व्याप्त है। उनका कहना है कि हर चोरी के बाद प्रशासन आश्वासन की घुट्टी पिलाकर मामले को ठंडे बस्ते में डाल देता है । जिससे हौसला बुलंद चोरो का मनोबल बढ़ता जा रहा है और बेखौफ चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं ।
इस संदर्भ में थाना निरीक्षक दीनदयाल पांडे ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है ।जल्द ही घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का खुलासा किया जाएगा।




