कार के धक्के से बछड़े की मौत तीन अन्य घायल।

कार के धक्के से बछड़े की मौत तीन अन्य घायल।

 


भांवरकोल। थाना क्षेत्र के हाईवे पर कुंन्डेसर  चट्टी के समीप प्रहलादपुर के पास सोमवार सुबह हुई सड़क दुर्घटना में तेज रफ्तार कार के धक्के से सड़क पार कर रहे एक बछडें की मौके पर मौत हो गई। इस हादसे के बाद कार सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। जिसमें सवार सुधांश राम सहित कुल तीन लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से तीनों घायलों को अस्पताल भेजवाया। घटना  के समय कार सवार बक्सर से नीजी कार्य से नंन्दगंज जा रहे थे। इस घटना से लोगों में बेहद आक्रोश है। लोगों का कहना है कि सड़क पर आवारा पशुओं के घूमने से आए दिन वाहन चालक दुघर्टना के शिकार हो रहे हैं। सब कुछ जानते हुए प़शासन की ओर से आवारा पशुओं के धर पकड़ की पहल नहीं होने से लोग हादसे के शिकार हो रहे हैं। पुलिस दुघर्टनाग्रस्त कार को कब्जे में लेकर कार्रवाई कर रही है।