फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का शुरूआत

फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का शुरूआत

देवकली( गाजीपुर) राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का शुरूआत  जिला मलेरिया अधिकारी डा० मनोज कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत 20  वर्ष आयु के ऊपर के 97  लोगों का खून की  जाँच देवकली मे सोमवार को रांत्री में कॆम्प लगाकर किया गया।
 सामुदायिक स्वास्थय देवकली के प्रभारी डा० एस० के०  सरोज ने बताया शासन मंशा के अनुरूप मलेरिया उन्मूलन राष्ट्रीय अभियान के तहत देवकली में सोमवार को रांत्री मे कॆम्प लगाकर 97 लोगो का खून सेम्पल लेकर जांच किया गया।मलेरियां की जांच रांत्री मे करने पर पता चलता हॆ। इस अवसर पर जांच टीम मे नोडल अधिकारी डा० शॆलेन्द्र कुमार सिंह, लैब टेक्नीशियन चन्द्रशेखर यादव, ,सुनील कुमार , अभिषेक भारती,HS अमिताभ कुमार , BHW विवेक कुमार गौतम, नरेंद्र मौर्य,आशा कार्यकर्ती किरन, रुकसाना, सावित्री ,पार्वती आदि लोग शामिल थॆ।