पुरानी ईट व सफेद बालू से बन रहा इंटरलॉकिंग
रानू पाण्डेय
खानपुर।सैदपुर विकास खंड क्षेत्र के कन्हईपुर गांव में हो रहे इंटरलॉकिंग में जमकर मानकों की अनदेखी हो रही है। नई सड़क में पुरानी ईट बिछाकर प्रशासन की आंख में धूल झोंकी जा रहा है। इसके बाद भी प्रशासन की नींद नहीं टूट रही है। अच्छेलाल के घर से प्रभु के खेत तक लगाए जा रहे इंटरलॉकिंग बिछाई जा रही है। जिसमें पुरानी ईट लगाई जा रही हैं।विभाग के अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंचने के बाद भी पुरानी ईट का प्रयोग नहीं रुकवाया गया।ठेकेदार द्वारा दिखाने के लिए नई ईटों का चट्टा लगा दिया जाता है। जिसकी आड़ में दोनों तरफ पुरानी ईट लगाकर सफेद बालू से जोड़ा जा रहा नीचे राबिश डालकर पसड़क निर्माण में की जा रही मनमानी पर पर्दा डाला जा सके।इंटरलॉकिंग ईट बिछाने से पहले ठेकेदार द्वारा डलवाई गई रोलर से कुटाई भी नहीं की जा रही है। ईट से सड़क जरा सा पानी बरस ने पर जमीन में धंसने का अनुमान लगाया जा रहा है।
इंटरलॉकिंग अगर कहीं टूटती है या फिर बारिश के पानी से गड्ढे हो जाते हैं तो ठेकेदार द्वारा सही कराया जाएगा। उसके द्वारा गिट्टी डालकर कुटाई नहीं कराई जा रही है, इससे जो भी नुकसान होगा। उसके लिए कार्यदाई संस्था जिम्मेदार होगा। धर्मेंद कुमार यादव खंड विकास अधिकारी सैदपुर




