मैजिक को बचाने के चक्कर में पलटा ट्रेलर, चालक बचा

मैजिक को बचाने के चक्कर में पलटा ट्रेलर, चालक बचा


सादात। एनएच 124 डी सैदपुर-सादात मार्ग पर कटयां रेलवे क्रॉसिंग के निकट गुरुवार को सादात की तरफ जा रहा एक कंस्ट्रक्शन कंपनी का ट्रेलर (22 टायर) मैजिक गाड़ी को बचाने के चक्कर में पलट गया। संयोग अच्छा रहा कि ट्रेलर का चालक बाल-बाल बच गया। हादसे के बाद मैजिक गाड़ी को लेकर उसका चालक मौके से फरार हो गया। उधर मौके पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।