गंगा में डूबे युवक का दूसरे दिन भी नहीं मिला सुराग

गंगा में डूबे युवक का दूसरे दिन भी नहीं मिला सुराग

सैदपुर : नगर स्थित पक्का घाट पर गंगा नदी में स्नान करने के दौरान बीते बुधवार की सुबह डूबे युवक का शव दूसरे दिन गुरुवार को भीं नहीं मिला। वाराणसी से आयी एसडीआरएफ की टीम ने गुरुवार को दिनभर गंगा में करीब 5 -8 किलोमीटर तक सर्च आपरेशन चलाया, लेकिन शाम तक युवक का पता नहीं चल पाया। युवक के डूबने के बाद परिजन एवं ग्रामीण दो दिनों से नदी किनारे पर जुटे हैं। गौरतलब हो कि बीते बुधवार की सुबह कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करते वक्त एक युवक डूब गया था। युवक के डूबते देख लोगों ने शोर मचाया। मौके पर आसपास के लोग जुट गए। युवक की पहचान थाना क्षेत्र के भीमापार राजापुर गांव निवासी 20 वर्षीय टोनी विश्वकर्मा पुत्र अरविन्द विस्वकर्मा के रूप में हुई थी। इस संबंध में चौकी इंचार्ज मनोज पाण्डेय ने बताया की बीते बुधवार क़ो नहाते समय एक युवक डूब गया था। गुरुवार को एसडीआरएफ टीम ने खोजबीन किया, लेकिन शव नहीं मिला। पुनः शुक्रवार को शव की खोजबीन करायी जायेगी।