राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गाजीपुर के खिलाड़ियों का बजा डंका

राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गाजीपुर के खिलाड़ियों का बजा डंका

खानपुर।केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में 5 से 8 नवम्बर तक आयोजित राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गाजीपुर जिले के खिलाड़ियों ने एक बार फिर अपना परचम लहराया। प्रतियोगिता में डिस्ट्रिक्ट जूनियर ताइक्वांडो एसोसिएशन गाजीपुर की ओर से श्री मेघबरन सिंह स्टेडियम करमपुर और दीक्षा इंटरनेशनल स्कूल अनौनी सैदपुर के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कई पदक अपने नाम किए। नम्रता कुमारी, साक्षी तिवारी, सुहाना, आंचल यादव, प्रिंस, लक्ष्य प्रताप सिंह, किशन यादव, ओम यादव और अभिराज सिंह ने अपने-अपने भार वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया। वहीं अनुष्का कुशवाहा और रिशु मौर्या ने रजत पदक, जबकि सुशांत कुमार, प्रिंस विश्वकर्मा, अर्जुन कुमार भारती और आनंद कुशवाहा ने कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। जिला सचिव एवं कोच संजय भारद्वाज ने बताया कि गाजीपुर के खिलाड़ी लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चयनित सीनियर खिलाड़ी अब राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस उपलब्धि पर खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और अभिभावकों में हर्ष का माहौल है।