छात्रवृत्ति आवेदन अग्रसारित न होने से विद्यार्थियों में निराशा
रानू पाण्डेय
खानपुर। सत्र 2024–25 के स्नातक,स्नातकोत्तर,डिप्लोमा आदि पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति आवेदन पत्र अग्रसारित न होने से विद्यार्थियों में भारी निराशा व्याप्त हो गई है। सर्वर की खराबी से अंतिम तिथि तक शिक्षण संस्थान छात्रवृत्ति आवेदन अग्रसारित नहीं कर पाए जिससे विद्यार्थियों की उम्मीदों पर पानी फिर गया। प्रदेश सरकार ने परीक्षा परिणाम में देरी या अन्य त्रुटियों के कारण छात्रवृत्ति से वंचित सत्र 2024-25 के स्नातक, स्नातकोत्तर,डिप्लोमा आदि पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों को राहत देते हुए 27 से 31 अक्तूबर तक ऑनलाइन आवेदन का अवसर दिया था। इसके बाद शिक्षण संस्थानों को 2 नवंबर तक आवेदनों के सत्यापन और अग्रसारण की जिम्मेदारी दी गई थी। लेकिन अंतिम तिथि को पूरे दिन सर्वर में तकनीकी खराबी से कॉलेजों में छात्रों के बायोमैट्रिक और आवेदन अग्रसारण की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी। कई विद्यार्थियों ने बताया कि उनके आवेदन का फाइनल प्रिंट वेबसाइट से डाउनलोड ही नहीं हुआ। वहीं कई छात्रों ने आवेदन पत्र का फाइनल प्रिंट निकालकर ससमय कॉलेज में जमा किया था परंतु उनका आवेदन अंतिम तिथि तक कॉलेज लॉगिन पोर्टल पर प्रदर्शित ही नहीं हुआ। नीतीश,पूजा,गोविंद मौर्या,अजय भारद्वाज, शिवम,प्रियंका आदि विद्यार्थियों ने शासन से मांग की है कि सर्वर की तकनीकी समस्या को देखते हुए पोर्टल को पुनः खोला जाए तथा आवेदन सत्यापन और अग्रसारण की अंतिम तिथि बढ़ाई जाए जिससे कोई भी पात्र छात्र-छात्रा छात्रवृत्ति से वंचित न हो सके।




