मौधियां में सोनू यादव की पीटकर हुई हत्या के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त डंडा बरामद

मौधियां में सोनू यादव की पीटकर हुई हत्या के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त डंडा बरामद

देवकली। बीते दिनों मौधियां में हुई सोनू यादव की पीट-पीटकर हत्या के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। सूचना के आधार पर पुलिस विशुनपुर टड़वा पुल पर पहुंची। वहां से 2 संदिग्धों को गिरफ्तार कर थाने ले आई। उन्होंने अपना नाम दानिश पुत्र अनीस व वाहिद उर्फ शालू पुत्र वसीम उर्फ पुल्लू निवासी समोगर बताया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त उक्त डंडे को भी बरामद कर लिया, जिससे सोनू के सिर पर वार कर उसे मौत की नींद सुला दिया गया था। बता दें कि बीते रविवार की रात में मौधियां में धुआर्जुन निवासी सोनू यादव की तब हत्या कर दी गई थी, जब वो माइनर किनारे अंडे की दुकान पर पानी खरीद रहा था। उसी समय मामूली विवाद में मनबढ़ों ने डंडे से पीटकर उसकी हत्या कर दी थी।