नायब तहसीलदार ने किया आत्मा नगर का निरीक्षण-स्थानीय निवासियों ने की चेयरमैन की शिकायत

नायब तहसीलदार ने किया आत्मा नगर का निरीक्षण-स्थानीय निवासियों ने की चेयरमैन की शिकायत

सैदपुर (गाजीपुर) : नायब तहसीलदार अजय वर्मा हलका लेखपाल के साथ रविवाद के आत्मानगर में पहुंचे तो मोहल्लेवासियों ने उनसे खुलकर शिकायत की। कहा, साहब नाली नहीं बनी तो घर गिर जाएगा। साथ ही चेयरमैन पर विकास कार्यों में भेदभाव का आरोप लगाया है। 
नायब तहसील बब्बन विश्वकर्मा के घर से लेकर सुरेश प्रजापति का घर होते हुए मुस्लिम बस्ती में पहुंचे। यहां से  शिवराम सिंह का घर होते हुए पुनः बब्बन विश्वकर्मा के घर तक पूरे मोहल्ले का निरीक्षण किया। बब्बन विश्वकर्मा के घर से मुस्लिम बस्ती तक 20सो साल पहले बनी एल टाइप नाली जर्जर हो चुकी है। नाली क्षतिग्रस्त होने के कारण पानी रिसकर लोगों के घरों में।जाता है, इससे कमोवेश सभी घरों में सीढन की समस्या दिखी। मुस्लिम बस्ती निवासी मो बेचन ने कहा कि सर नाली क्षतिग्रस्त होने के कारण घर बैठ रहा है। रमजान अहमद ने कहा कि चेयरमैन विकास कार्यों में भेदभाव करते हैं। हमारे मोहल्ले में कोई विकास कार्य नहीं हुआ है। वार्ड के सभासद बृजेश जायसवाल ने कहा कि बोर्ड की बैठक में उक्त मोहल्ले में नाली निर्माण के लिए प्रस्ताव पास हुए काफी दिन हो गए हैं। कार्य के लिए निविदा भी जारी की गई थी, लेकिन न जाने क्यों चेयरमैन ने ठेकदार को निर्माण कार्य शुरू करने से मना कर दिया। कुछ दिनों बाद निविदा निरस्त करा दिया। सभासद ने आरोप लगाया कि चेयरमैन द्वारा इस वार्ड में ढाई वर्षों में विकास के नाम पर केवल मंदिर का सुंदरीकरण करीब चार लाख रूपये की लागत से कराया गया है। शेष कोई भी कार्य नहीं कराया गया है। नायब तहसीलदार ने कहा कि वार्ड में नाली की समस्या है।  जिलाधिकारी को निरीक्षण का रिपोर्ट भेजेंगे।