सरदार वल्लभभाई पटेल के150वीं जयंती के उपलक्ष्य में निकाली पदयात्रा
रानू पाण्डेय
वेद इंटरनेशनल स्कूल व टाउन नेशनल इंटर कॉलेज के छात्र -छात्राएं भी तिरंगा लेकर मौजूद रहे
खानपुर।लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में मंगलवार को नगर क्षेत्र में पदयात्रा निकाली गई। उक्त यात्रा एमएलसी विशाल सिंह चंचल और जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह के नेतृत्व में निकाली गई। उक्त यात्रा मे क्षेत्र के वेद इंटरनेशनल स्कूल व टाउन नेशनल इंटर कॉलेज के छात्र -छात्राएं भी तिरंगा लेकर मौजूद रहे।यह पदयात्रा नगर के टाउन नेशनल इंटर कॉलेज के मैदान से शुरु होकर क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से होती नगर स्थित एक निजी मैरेज हाल परिसर में सम्पन्न हुई। पदयात्रा समापन के पश्चात एक जनसभा मे तब्दील हुआ। लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित विशाल पदयात्रा के बाद आयोजित जनसभा में एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने कहा कि सरदार पटेल लोकतंत्र के स्तंभ, भारत की सृदृढ़ता के प्रतीक और आधुनिक भारत के निर्माण की नींव रखने वाले लौहपुरुष थे। उन्होंने कहा कि भारत की स्वतंत्रता के समय देशभर की रियासतों को अखंड भारत का हिस्सा बनाने का कार्य सरदार पटेल ने कर दिखाया। वही जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने कहा कि भाजपा केंद्र और राज्य में सरदार पटेल के एक भारत श्रेष्ठ भारत के सपने को पूरा करने के लिए कार्य कर रही है जबकि विपक्ष का मकसद समाज को बांटना है। भाजपा की जिम्मेदारी है कि वह एकता और अखंडता का संदेश हर गांव और हर विधानसभा क्षेत्र तक पहुंचाए। इस दौरान लोगों ने तिरंगा लहराते हुए सरदार पटेल जिन्दाबाद के नारे लगाए। यह पद यात्रा टाउन नेशनल कॉलेज से शुरू होकर ,कोतवाली, मेन रोड, नई सड़क, मुंसफी होते हुए तहसील गेट स्थित पंडित दीनदयाल के मूर्ति के पास पहुंची। जहाँ सभी नेताओं ने दीनदयाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। इसके बाद उक्त यात्रा नगर स्थित एक निजी मैरज हाल परिसर मे सम्पन्न हुई। यात्रा को सफल बनाने में कार्यक्रम संयोजक प्रवीण सिंह, जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश राय, पूर्व जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष विजेंद्र राय, पूनम मौर्या,महामंत्री दयाशंकर पाण्डेय,पूर्व विधायक भोनूराम सोनकर,सुधीर पाटिल, रिंकू चौराशिया,नविन अग्रवाल, मण्डल अध्यक्ष विजय यादव सहित कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।




