दिनदहाड़े बाइक की डिग्गी से बैग उड़ाया
सैदपुर : नगर के पंजाब नेशनल बैंक के बाहर से चोरों ने दिनदहाड़े बाइक की डिग्गी से बैग उड़ा दिया। जिसके बाद पीड़ित वापस आया तो उसके होश उड़ गए। आसपास के तलाश करने के बाद उन्होंने थाने में तहरीर दी।
भीमापार के अलमदेपुर निवासी फौजदार सिंह यादव डाकघर सहित एलआई आदि के एजेंट हैं। वो पीएनबी में किसी काम से आए थे और बाइक बाहर ही खड़ी कर अंदर चले गए। बाहर आए तो लघुशंका के लिए बगल में स्थित पेट्रोल पंप पर गए और जब वापस आए तो बाइक की डिग्गी से बैग गायब कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि बैग में कई खाताधारकों के पासबुक सहित अन्य अहम दस्तावेज थे। पुलिस को सूचना देने के बाद पंप का सीसीटीवी फुटेज देखा तो उसमें दोपहर 1ः26 पर काला टीशर्ट पहने करीब 25 वर्ष का युवक डिग्गी से बैग करते हुए दिख रहा था। जिसके बाद उन्होंने थाने में तहरीर दी है।




