सैदपुर : महिला सुरक्षा की बात कह मुहल्लेवासियों ने ओपन जिम निर्माण का किया विरोध, तहसील में प्रभारी ईओ को सौंपा पत्रक

सैदपुर : महिला सुरक्षा की बात कह मुहल्लेवासियों ने ओपन जिम निर्माण का किया विरोध, तहसील में प्रभारी ईओ को सौंपा पत्रक

सैदपुर। नगर के गंगा पुल के नीचे नगर पंचायत द्वारा प्रस्तावित ओपन जिम निर्माण के विरोध में नागरिकों का प्रतिनिधिमंडल प्रभारी ईओ व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से मिला और उन्हें पत्रक सौंपकर समस्या बताते हुए वहां बनने वाले ओपन जिम को कहीं अन्य जगह स्थानांतरित करने की मांग की। शुक्रवार की अपराह्न 3 बजे मुहल्ला निवासी तहसील में पहुंचे। वहां नगर पंचायत के प्रभारी ईओ व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर को मुहल्लेवासियों के हस्ताक्षरयुक्त पत्रक देकर बताया कि नगर पंचायत द्वारा पुल के नीचे ओपन जिम का निर्माण प्रस्तावित है। बताया कि जहां जिम का निर्माण प्रस्तावित है, उसी के सामने एक ब्यूटी पार्लर है, जहां पर महिलाओं आदि का आना जाना लगा रहता है। साथ ही मुहल्ले में भी महिलाएं रहती हैं, ऐसे में महिलाओं की सुरक्षा के लिहाज से उक्त स्थान पर ओपन जिम बनवाना उचित नहीं होगा। मौखिक रूप से बताया कि वहां से कुछ ही दूरी पर रंगमहल में भी ओपन जिम बनवाया जा रहा है, ऐसे में इस जिम को कहीं अन्यत्र बनवाया जाए। बता दें कि शासन के निर्देश पर 10-10 लाख रूपए की लागत से नगर पंचायत द्वारा रंगमहल व पुल के नीचे ओपन जिम बनवाया जा रहा है। पत्रक लेकर प्रभारी ईओ ने आश्वासन दिया कि जांच कराने के बाद ही निर्माण कार्य कराया जाएगा। इस मौके पर सभासद सुनील यादव, पूर्व सभासद आलोक यादव, अरविंद सोनकर, डॉ. अनिल विश्वकर्मा, संतोष पहलवान, अजय सेठ, रविशंकर विश्वकर्मा, मुन्ना विश्वकर्मा आदि रहे।