ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कर्मचारियों का किया पटल परिवर्तन

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट  ने  कर्मचारियों का  किया  पटल परिवर्तन

रानू पाण्डेय

खानपुर।ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर ने अब अपने कर्मचारियों का पटल परिवर्तन किया है। इससे तहसील कर्मियों में खलबली मच गई है। उन्होंने अपने पेशकार समेत तीन कर्मचारियों का पटल परिवर्तन किया है। 
एसडीएम न्यायालय के पेशकार राजेश कुमार को सहायक राजस्व लेखाकार बनाया गया है। न्यायिक एसडीएम के पेशकार परमानंद मौर्या को एसडीएम का पेशकार बनाया गया है। प्रमाणपत्र लिपिक विजय को एसडीएम न्यायिक का पेशकार बनाया गया है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के इस कार्यवाही से तहसील कर्मियों में खलबली है। कहा कि पारदर्शिता पूर्वक कार्य संपन्न कराने के लिए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि शासन के मंशा के अनुरूप सभी कर्मचारी ईमानदारी से कार्य करें। किसी की शिकायत मिली तो कार्रवाई तय है।