रात्रि में सोते वक्त बैंक कैशियर की हृदयगति रुकने से मौत
मरदह बाजार स्थित जिला सहकारी बैंक शाखा मरदह में तैनात करंडा थाना क्षेत्र के चाड़ीपुर गांव निवासी त्रिभुवन शर्मा उम्र 54 वर्ष की हार्ट अटैक से बैंक के बगल में स्थित कमरे बीती रात्रि में सोते समय मौत।मृतक विगत तीन वर्षों से शाखा में कैशियर के पद पर कार्यरत थे। रात्रि में नियमित यही निवास करते थे।
वृहस्पतिवार को चैनल गेट में ताला अंदर से बंद कर सो गये।जब वह शुक्रवार की सुबह देर तक सोते रहे सबको अनहोनी की आशंका होने लगी।सूचना पर पहुंचे शाखा प्रबंधक व परिजनों को तत्काल दी गई जब शाखा प्रबंधक सूर्यजीत यादव व मृतक के पुत्र सोनू शर्मा मौके पर पहुंचे तो शाखा प्रबंधक ने दूसरी कुंजी से ताला खोलकर बैंक में प्रवेश किया।जिसके बाद निजी चिकित्सक ने जांच पड़ताल करते हुए त्रिभुवन शर्मा को मृत घोषित कर दिया।
जिसके बाद परिजन पुलिस को बिना सूचना ही शव को लेकर निजी वाहन से अपने पैतृक आवास चाड़ीपुर करण्डा लेकर चले गये।




