तीन दिन से लापता नीरज का शव गोमती नदी में मिला

तीन दिन से लापता नीरज का शव गोमती नदी में मिला

रानू पाण्डेय

खानपुर। थाना क्षेत्र के खरौना गांव के पास गोमती नदी में शनिवार सुबह एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव की सूचना पाकर मौके पर पहुंची सिधौना चौकी पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर कब्जे में ले लिया।शव की शिनाख्त 28 वर्षीय नीरज गुप्ता के रूप में की जो पिछले तीन दिनों से लापता था। आवश्यक पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सदर कोतवाली क्षेत्र के मिश्र बाजार निवासी नीरज गुप्ता बुधवार देर शाम करीब 9:30 बजे अपनी दुकान बंद कर कहीं निकल गया था। उसने परिजनों को कुछ नहीं बताया था। देर रात तक घर न लौटने पर परिवार ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला। लगातार खोजबीन के बीच शनिवार को गोमती नदी में शव मिलने की सूचना ने परिजनों को गहरे सदमे में डाल दिया। मृतक चार भाइयों और तीन बहनों में पांचवें नंबर पर था। नीरज की तीन साल पहले शादी हुई थी और उसकी दो साल की बेटी परी है, जो अब पिता की छाया से वंचित हो गई है। घटना के बाद से मां उर्मिला देवी, पत्नी सोनी देवी और पिता अमरनाथ गुप्ता का रो-रोकर बुरा हाल है।सिधौना चौकी प्रभारी कमलभूषण राय ने बताया कि पुलिस मामले की जांच हर पहलू से कर रही है ताकि मौत के कारणों का सही पता लगाया जा सके।