विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने की राजनीतिक दलों के साथ बैठक
सैदपुर : नगर के तहसील परिसर स्थित उपजिलाधिकारी कार्यालय मे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड ने राजनीतिक दलों के साथ बैठक की। उन्होंने चुनाव आयोग के निर्देशों के संबंध में चर्चा की एवं जानकारी प्रदान की।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कहा कि बीएलओ घर घर जाकर मतदान से संपर्क कर रहे हैं। मतदाताओं से फोटो मांगने के साथ ही फॉर्म भरवा रहे हैं। राजनीतिक दल के लोग इसमें सहयोग करें। उन्होंने कहा कि इस कार्य को चुनाव में पारदर्शिता लाने के लिए किया जा रहा है। मतदाताओं को समझाएं कि किसी भी प्रकार के बहकावे में न आए। पूरा प्रयास किया जा रहा है कि सभी मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो। उन्होंने जानकारी दी कि 1200 से ज्यादा संख्या वाले मतदाता बूथों का वि विभाजन हुआ है। अब बूथों की संख्या तहसील क्षेत्र में 414 से बढ़कर 482 हो गया है। इसमें अगर किसी राजनीतिक दल को आपत्ति हो। नए बनाए गए बूथों पर जाने के रास्ते समेत अन्य तरह की समस्या हो तो वह 18 नवंबर तक अपनी आपत्ति दर्ज कराए, ताकि उसका निस्तारण किया जा सके। बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष बृजेंद्र राय, जिला उपाध्यक्ष रघुवंश सिंह पप्पू, सपा विधायक अंकित भारती के प्रतिनिधि गोविंद यादव, बसपा नेता उमाशंकर आदि थे।




