सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत-

सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत-


मरदह थाना के करदह कैथवली गांव निवासी अभिषेक यादव सड़क दुर्घटना में दो दिन पूर्व गम्भीर रूप से घायल हो गया था वाराणसी स्थित चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गयी। दो दिन पूर्व केलही वाटर पार्क के तरफ पैदल जा रहे अभिषेक यादव को गाजीपुर के तरफ से आ रहे तीव्र गति स्कूटी सवार ने टक्कर मार दी। टक्कर से गम्भीर रूप से घायल अभिषेक यादव को मऊ स्थित चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। मऊ से रेफर करने पर वाराणसी चिकित्सालय में एडमिट किया गया था। अभिषेक यादव के पिता चन्द्रभान यादव ने स्कूटी सवार के खिलाफ मरदह थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।